वर्तमान समय में जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में मादक पदार्थ की तस्करी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत *श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों की दिन एवं रात्रि मैं सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए आज दिनांक 21/12/19 को दौरानी चेकिंग जीएमएस रोड राजा राम मोहन राय स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया जिसके हाथ में एक बैग जिसके अंदर अंग्रेजी शराब रखी थी तो पकड़े गए व्यक्ति से इतनी मात्रा में शराब करने का लाइसेंस तलब किया तो नहीं दिखा पाया जिस पर मौके पर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भीमराज ओली निवासी अमित 21 सेक्टर चंडीगढ़ बताया को मौके पर गिरफ्तार करते हुए माल को पुलिस कब्जे लेकर आयुक्त के विरूद्ध थाना पटेल नगर पर आबकारी अधिनियम 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया* गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा |
03 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
• Bhaskara Nand Barmola