बर्फबारी से जन सामान्य की परेशानियां समय पर दूर करेंः  डीएम
रुद्रप्रयाग। बर्फबारी के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली परेशानी और जन जीवन अस्त व्यस्त को समय पर बहाल करने के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने ऊखीमठ एसडीएम वरुण अग्रवाल और लोनिवि के ईई मनोज दास को बर्फबारी से बचाव करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि दिसम्बर माह से फरवरी के मध्य तक जिले में खासतौर पर पर्वतीय इलाकों तथा पर्यटक स्थलों मे बर्फबारी की निरंतर संभावना बनी रहती है। यह भी इतिहास रहा है कि इससे जनसामान्य को काफी दिक्कतें होती हैं और जन जीवन प्रभावित होता है। उन्होंने अफसरों से कहा कि बर्फबारी के बाद सड़कों पर से तत्काल बर्फ हटाने के लिए संबंधित क्षेत्रों में जेसीबी की व्यवस्था के साथ ही समय समय पर ऑपरेटर की निगरानी करें। चोपता, तोषी, चौमासी, घिमतोली, चिरबटिया आदि स्थलों मे काफी बर्फबारी होती है। इसलिए इन स्थानों पर लिहाजा इन स्थानों पर अनिवार्य रूप से जेसीबी किराये पर रखी जाएं, ताकि बर्फबारी के बाद बंद सड़कों को शीघ्र खोला जा सके। उन्होंने बिजली निगम के अफसरों से कहा कि हिमपात के दौरान किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति बाधित न होने पाए। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को कहा कि वह प्रभावित क्षेत्रों के लिए प्रचुर खाद्यान, केरोसिन व गैस की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही हिमवारी प्रभावित क्षेत्रों मे केरोसिन, राशन की अग्रिम व्यवस्था भी बना ली जाए। उन्होंने जल संस्थान के ईई से कहा कि हिमपात के दौरान पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के इंतजाम अभी से किए जाएं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में एसडीएम उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता एन एच जितेंद्र त्रिपाठी, लोनिवि इंद्रजीत बोस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।