कोटद्वार। स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राइंका कुंभीचौड़ पर स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, वहीं छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को गंगा नदी के संरक्षण के प्रति जागरूक किया। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल व कार्यक्रम अधिकारी सुनील प्रकाश मधवाल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह रावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने खोह नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की।वहीं स्पर्श गंगा दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों ने जन-जागरूकता रैली निकालने के साथ ही कण्वाश्रम में मालन नदी में स्वच्छता अभियान चलाया। रासेयो के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी तथा कार्यक्रम अधिकारी डा़ मंजू कपरवाण के मार्गदर्शन में स्वंयसेवकों ने जन-जागरूकता रैली निकालने के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की रासेयो इकाई के स्वयं सेवियों की ओर से इस अवसर पर सिद्धबली मंदिर परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, साथ ही जनजागरूकता रैली भी निकाली गई। उधर भाबर के कण्वघाटी स्थित एमकेवीएन स्कूल के रासेयो ईकाई के स्वंयसेवकों ने स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नदियों के सफाई के प्रति जागरूक किया।
स्पर्श गंगा दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
• Bhaskara Nand Barmola